Current Affairs-OCT 2019

Current Affairs- OCT-2019 

1.सुप्रीम कोर्ट (47वें मुख्य न्यायाधीश )/ जस्टिस बोबडे 18 नवंबर2019 को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे, राष्ट्रपति ने नियुक्ति को मंजूरी दी|

मौजूदा चीफ जस्टिस गोगोई ने 3 अक्टूबर, 2018 को 46वें मुख्य न्यायाधीश पद के रूप में शपथ ली थी। उनका कार्यकाल 13 महीने 15 दिन का है। वे 17 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।जस्टिस बोबडे मप्र हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके
जस्टिस बोबडे का जन्म 24 अप्रैल 1956 में महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था। उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी से ही कानून की डिग्री ली। इसके बाद 2000 में बॉम्बे हाइकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए थे। फिर 2012 में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद संभाला था। अप्रैल 2013 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति दी गई। जस्टिस बोबडे सीजेआई गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए बनी समिति में शामिल थे।

English Section:-

1.PM Modi to launch RuPay card in Saudi Arabia(29 OCT 2019)

2. Bulgaria’s Kristalina Georgieva is new IMF

3. India has jumped 14 places to take the 63rd position on the World Bank’s ease of doing business ranking. It was 77th among 190 countries in the previous ranking.

4. The 2019 Nobel Prize for Economics has been jointly won by Indian-American Abhijit Banerjee, his wife, Esther Duflo, and Michael Kremer of the United States for their experimental approach to alleviating global poverty. 

5.WPI inflation falls to 0.33 pc in Sept. as against 1.08 % in Aug- The wholesale inflation eased to more than three-year low of 0.33 percent in September this year mainly due to falling prices of fuel and certain food articles.  .

Leave a Comment