General Knowledge-20-JAN-2021

Inspirational Quotes-“जीवन, जीवटता, जज्बा, जुनून, और जिंदगी यह सबकुछ जिस नाम से जुड़ा है, वो है “संघर्ष””

10 Points GK |General Knowledge-20-JAN-2021

1. गूगल के बॉस -सुंदर पिचाई,

   माइक्रोसॉफ्ट CEO- सत्य नडेला

    IBM CEO- अरविंद कृष्ण

2.हाई प्रोफाइल CEO में वेफेयर के नीरज शाह, पेप्सिको की इंदिरा नूई, मास्टरकार्ड के अजय बंगा, यूएस एयरवेज के राकेश गंगावल शामिल हैं।

3.पांच भारतीय-अमेरिकियों ने पुलित्जर पुरस्कार जीते हैं।

गोबिंद बिहारी लाल और गीता आनंद – जर्नलिज्म

 झुम्पा लाहिड़ी – फिक्शन

 सिद्धार्थ मुखर्जी – नॉन फिक्शन

 विजय शेषाद्रि-कविताओं

4. श्री श्रीनिवासन- फेडरल कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर द डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया के चीफ जज हैं।

5. वनिता गुप्ता -प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन ने एसोसिएट अटॉर्नी जनरल नामित किया है।

6. निक्की हेली अमेरिकी कैबिनेट की मेंबर बनने वाली पहली भारतीय बनीं।

7. कमला हैरिस को 2017 में सीनेट के लिए चुना गया था। अब  वाइस प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी संभालेंगी।

8. 1901 के बाद 2020 आठवां सबसे गर्म साल था|ताज्जुब की बात ये है कि जो 8 सबसे गर्म साल रहे हैं, वो सभी 2009 से लेकर 2020 के बीच 12 सालों में दर्ज किए गए हैं। अब तक सबसे गर्म साल 2016 रहा है। उस वक्त तापमान 0.71 डिग्री सेल्सियस बढ़ा था। उसके बाद 2009 में 0.56 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ा था।

9. नेपाल ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोवीशील्ड वैक्सीन को मंजूरी दे दी । नेपाल यह वैक्सीन भारत का सीरम इंस्टीट्यूट बना रहा है।

10.किताब :“द मोमेंट ऑफ लिफ्ट”—– मेलिंडा गेट्स | ’द मोमेंट ऑफ लिफ्ट- हाउ एम्पॉवरिंग वुमन चेंज द वर्ल्ड’ न्यू यॉर्क टाइम्स की बेस्ट सेलिंग बुक है।