Law

Chhattisgarh Civil Judge Pre-Exam Paper2014

11)जमानती और गैर जमानती अपराधों की सूची दंड प्रक्रिया  संहिता में कहाँ दी गई है ?

A) धारा -106

B) ) धारा -110

C)अनुसूची-I

D) अनुसूची-II

12) दंड प्रक्रिया  संहिता धारा-6 में दिया गया है?

A) भौगोलिक क्षेत्राधिकार

B) दंड न्यायालयो की श्रेणी

C) दंड न्यायालयो के अधिकार

D) मजिस्ट्रेट के अधिकार

13) प्ली बार्गेनिंग से सम्बंधित उपबंध , दंड प्रक्रिया  संहिता के किस भाग में है ?

A) चैप्टर-20

B) चैप्टर-20A

C) चैप्टर-19

D) चैप्टर-21A

14) दंड प्रक्रिया  संहिता की धारा-106 में अच्छे आचरण हेतु बांध पत्र निष्पादित करने हेतु आदेश देने का अधिकार का अधिकार है

A) केवल न्यायिक मजिस्ट्रेट को

B) केवल पुलिस आयुक्त  को

C) केवल कार्यपालक मजिस्ट्रेट को

D) इनमे से कोई नहीं

15) दंड प्रक्रिया  संहिता की किस धारा में संज्ञेय अपराध की परिभाषा दी गई है?

A) धारा -(2 ) क

B) धारा -(2 ) ख

C) धारा -(2 ) ग

D) धारा -(2 ) घ

16) दंड प्रक्रिया  संहिता की धारा-41 ग के अंतर्गत राज्य सरकार पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थापित करेगी?

A) केवल जिला स्तर पर

B) केवल राज्य स्तर पर

C) केवल कमिश्नरी  स्तर पर

D) राज्य और जिला स्तर पर